बसरेहर थाना चौबिया क्षेत्र के रमपुरा मूंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 75 वर्षीय किसान तारण सिंह की उनके इकलौते बेटे मनोज ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
गुरुवार रात मनोज शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से पैसों की मांग करने लगा। जब तारण सिंह ने देने से मना किया, तो गुस्साए मनोज ने किसी ठोस वस्तु से उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी और परिवार के लोग पहुंचे, तब तक मनोज फरार हो चुका था।
परिजनों ने तारण सिंह को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद आरोपी मनोज ने खुद थाना चौबिया पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
राकेश सिंह के अनुसार, तारण सिंह ने इलाज के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था और वे अपने बेटे से इसे चुकाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन मनोज उनकी बात नहीं सुनता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।