नगर के मोहल्ला कल्याण नगर में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग सरमन सिंह ने अपने ही बेटों और दामाद पर जबरन संपत्ति हड़पने और पेंशन में हिस्सा मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सरमन सिंह ने बताया कि उनके चार शादीशुदा बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनके दो बेटे और एक दामाद जबरन उनकी संपत्ति अपने नाम करवाना चाहते हैं और पेंशन में भी हिस्सा मांगते हैं।
गुरुवार को उनके दो बेटों ने जमीन अपने नाम कराने और पेंशन देने की बात पर विवाद करते हुए उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। बुजुर्ग का आरोप है कि ये लोग उनकी संपत्ति को जबरन हड़पना चाहते हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग पिता ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है।