थाना क्षेत्र में अलग-अलग विवादों के चलते पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चढ़रौआ निवासी सोनू को उसकी पत्नी से विवाद करने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी दो सगे भाई अनिल यादव और विनोद यादव को मकान को लेकर हुए विवाद के चलते गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।