रंगों के पावन पर्व होली के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना के तत्वाधान में आगामी 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक यह आयोजन 16 मार्च, रविवार को अपराह्न 2 बजे से कस्बे के आजाद रोड स्थित हनीहोम गेस्ट हाउस में संपन्न होगा। इस अवसर पर व्यापारीगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
वहीं, ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी भरथना के मुख्य न्यासी श्याम सुंदर चौरसिया ने बताया कि इसी दिन सांयकाल होली के रंग पागलबाबा के संग कार्यक्रम में फूलों की होली धूमधाम से खेली जाएगी। इस दौरान संगीतमयी ध्वनियों के बीच आकर्षक झांकियां व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।