शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा मंगलवार देर शाम पक्का बाग के पास हुआ, जहां आनंद नगर मोहल्ला निवासी शिवम (पुत्र अवधेश) को मोरंग लदे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दूसरी घटना बुधवार दोपहर भरथना मार्ग पर चितभवन पुल के पास हुई। यहां बाइक सवार सुबोध (पुत्र जर्मन सिंह) को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।