उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में इंटरनेट और वाई-फाई सेवाओं में गड़बड़ी को लेकर शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल की शिकायत के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने पहले विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी थी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि पूरे मामले की जांच सतर्कता विभाग से कराई जाएगी। जांच के दौरान यदि आरोप सही पाए गए, तो जिम्मेदार अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
शासन ने निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-4 को भी भेजी जाए। इसके बाद रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेट सेवाओं में अनियमितताओं को लेकर कई छात्रों और कर्मचारियों ने भी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसके चलते शासन ने मामले को गंभीरता से लिया और विस्तृत जांच के निर्देश दिए।