पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर महिला को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती की घटना को पुलिस ने संदिग्ध माना है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ जेवरात घर पर ही मिलने का दावा किया गया है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर सरैया की है, जहां शुक्रवार रात उमेश की पत्नी सीमा को मारपीट कर उनके बेटे की कनपटी पर तमंचा लगाकर डकैती किए जाने की सूचना दी गई थी। मामले की जांच के लिए रविवार को सीओ भरथना अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मंसूर अहमद पहुंचे। लेकिन जांच के बाद पीड़ित परिवार ने चुप्पी साध ली।
सीमा के ससुर लाखन सिंह ने पहले 10 लाख की डकैती और बहू की पिटाई का दावा किया था, लेकिन अब वह अपनी ही बात से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो हुआ सो हुआ, हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते।”
सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि महिला ने जिन जेवरात के लूटे जाने का दावा किया था, उनमें से कई घर पर ही मिल गए हैं। पुलिस अब अन्य पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।