भाजपा के पूर्व देहात महामंत्री देवेंद्र सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव में हुई दबंगई की शिकायत की है।देवेंद्र सिंह ने बताया कि 2 मार्च की रात गांव का एक आरोपी अपने साथियों के साथ गली में खड़ा होकर दबंगई कर रहा था। जब परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
तेज चीख-पुकार सुनकर जब वे घर से बाहर निकले तो दबंगों ने उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।