अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कुंभ मेले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक वहां नहीं गए। अजय राय ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री योगी को देना चाहिए। अजय राय बुधवार को ग्राम राहतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रांतीय नेता अनिल यादव के चाचा मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
मीडिया से बातचीत के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी अजय राय ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय करेगा, उसी के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच उनका यह बयान कांग्रेस की स्वतंत्र चुनावी तैयारी की ओर संकेत कर रहा है।