रंजिश के चलते गांव चकवा खुर्द में दबंगों ने एक घर पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की अखबार हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करता।
गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते वहां आए और गाली-गलौज करने लगे। जब मनीष ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मनीष की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद मामा ओमप्रकाश और बहन श्वेता उसे बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।