कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब चक्की पर काम कर रहे युवक का हाथ अचानक स्पेलर मशीन के पट्टे में फंस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना महेवा के रहने वाले मदन सिंह भदौरिया के बेटे सुनील सिंह के साथ हुई, जो कस्बे की एक चक्की पर काम करता था। रोज की तरह काम करते समय स्पेलर मशीन चलाते वक्त अचानक उसका हाथ पट्टे में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। घायल सुनील की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है।