चकरनगर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में मुकेश यादव ने अध्यक्ष और नागेंद्र पाल ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की। कुल 25 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में मुकेश यादव को 14 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कुँअर सिंह तोमर को 12 वोट प्राप्त हुए। इस तरह यादव ने दो वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
महामंत्री पद पर नगेंद्र सिंह पाल ने रोमांचक मुकाबले में मात्र एक वोट से जीत दर्ज की। उन्हें 13 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कुमार गोयल को 12 वोट प्राप्त हुए।बार एसोसिएशन के अन्य पदों पर प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके थे। चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान, सीवीए महामंत्री अरुण गुप्ता, एल्डर कमेटी के सदस्य उमाशंकर तिवारी, देवेंद्र नारायण अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।