पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम मूंज निवासी 19 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। सचिन साइकिल से रायपुर मूंज रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान 112 पुलिस टीम ने उसे संदिग्ध पाकर रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी के पास तमंचा कहां से आया और उसका क्या उपयोग होने वाला था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।