थाना क्षेत्र के गांव पाली खुर्द में खड़ी एक कार को अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। कार मालिक कुलदीप तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी की रात उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल बनता है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

