तहसील के भोया गांव में मंगलवार सुबह एक तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह करीब पांच बजे मालती देवी के घर के पास एक छुट्टा गोवंशी खेत में बैठा था। इसी दौरान, एक तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला।
घटना के दौरान समीप ही अपने निजी नलकूप पर लेटे राशन डीलर आजाद खां शोरगुल सुनकर जाग गए। जब उन्होंने तेंदुए को हमला करते देखा, तो वह तत्काल भागकर अपने घर पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।इस घटना से समूचे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।