थाना क्षेत्र में एक और बाल विवाह को रोकने में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पंचायत घर में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की शादी कराई जा रही थी, लेकिन सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता और चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक कीर्ति गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में एएचटीयू प्रभारी दिवाकर सरोज, थाना इकदिल के उपनिरीक्षक करनवीर सिंह और महिला कांस्टेबल रीना देवी भी शामिल रहीं।जैसे ही टीम को बाल विवाह की सूचना मिली, वे तुरंत पंचायत घर पहुंची। वहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।
टीम ने परिजनों को बाल विवाह के कानूनी दुष्परिणामों और इसके दंडात्मक प्रावधानों के बारे में समझाया। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसी कोशिश की गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।इस सफल अभियान के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने एक बार फिर समाज में जागरूकता का संदेश दिया है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके।