जसवंतनगर। टकपुरा गांव निवासी कीर्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही ऋषभ, उसकी मां सुषमा देवी, बहन कल्पना यादव और पिता मीनू यादव पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
घटना 11 फरवरी की सुबह की बताई जा रही है, जब आरोपी पीड़िता के घर पहुंचे और झगड़ा करने लगे। मारपीट के बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।