चंबलघाटी के सहसो गांव में श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी की अद्भुत लीला का मंचन किया। वृंदावन से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा के दौरान राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नटखट बाल गोपाल की माखन चोरी लीला का मंचन हुआ, जिसमें कान्हा के ग्वाल-बालों संग मटकी फोड़ने और माखन चोरी की शरारतों को दर्शाया गया। इस मनमोहक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। कान्हा की बाल लीलाओं को देख दर्शक आनंदित हो उठे और उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
इस आयोजन के मुख्य आयोजक सरदार फौजी, राजेश यादव, संतोष उर्फ लल्लू पोरवाल, भूरे कुशवाहा, प्रमोद यादव, रोहित यादव, नरें यादव, उपेंद्र यादव, अश्वनी राजोरिया और अन्य श्रद्धालु थे, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।