भारत विकास परिषद द्वारा 9 मार्च को संस्कार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस आयोजन को लेकर परिषद की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन राजपूत ने समारोह की जानकारी दी।
समारोह के आयोजन को लेकर परिषद के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि यह विवाह समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी किए जा रहे हैं और इच्छुक व्यक्ति संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं।संस्था के सचिव जवाहरलाल शाक्य एवं कोषाध्यक्ष सनोज गुप्ता ने नगरवासियों और क्षेत्रवासियों से इस नेक काम में सहयोग की अपील की।
बैठक में राजबीर सिंह, नरेंद्र कुमार, गणेश यादव, बिनोद मिश्रा, जितेंद्र यादव, बलवीर सिंह, रत्नेश शाक्य सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी पूरी तैयारी की जानकारी दी और सभी से इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया।