एक गांव निवासी पीड़ित ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी गांव कृपालपुर निवासी राहुल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि पांच फरवरी को उनकी पुत्री को राहुल कुमार बहलाकर ले गया। घटना के बाद से ही वह अपनी पुत्री को ढूंढ़ रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी राहुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस द्वारा पूरी गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

