जसवंतनगर। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव जोधरी निवासी लायक सिंह (58) अपनी नातिन दीक्षा (13) के साथ बेटी के घर उदी मोड़ जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नहरपुर के समीप जसवंतनगर से इटावा जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में लायक सिंह और उनकी नातिन दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी जसवंतनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान हो गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।