विठौली गांव में जम्मू बॉर्डर पर शहीद हुए वीर सपूत संदीप परिहार की स्मृति में एक भव्य द्वार का निर्माण किया गया है। यह द्वार फूप चौरेला मार्ग पर स्थित है और इसका उद्घाटन एक भावुक माहौल में किया गया। विधायक राघवेंद्र गौतम ने अपनी विधायक निधि से इस स्मृति द्वार का निर्माण कराया है।
18 जनवरी 2020 को जम्मू सीमा पर तैनाती के दौरान संदीप परिहार ने देश की रक्षा करते हुए शहादत प्राप्त की थी। उनकी वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के लिए इस द्वार का निर्माण किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान शहीद की पत्नी राधा परिहार और भाई सोनू परिहार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शहीदों के सम्मान को बढ़ावा देगा और उनकी याद हमेशा जीवित रहेगी।
इस अवसर पर तिरंगा एकता संगठन के रिटायर्ड फौजी जो लंबे समय से क्षेत्र के शहीदों की याद में द्वार, सड़क, स्कूल और पार्क बनाने की मांग कर रहे थे, उन्होंने भी इस पहल को सराहा। विधायक राघवेंद्र गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने फूप धौरेला सड़क की मरम्मत के बाद इस स्मृति द्वार का निर्माण कराया।