ऊसराहार थाना पुलिस को सोमवार को एक सप्ताह पहले पुरैला गांव निवासी क्रमेश कुमार के दरवाजे से चुराए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली के मामले में सफलता मिली। पीड़ित ने रविवार को थाना पुलिस को इस चोरी की शिकायत दी थी, जिसके बाद से पुलिस पूरे मामले पर सक्रिय हो गई थी।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुरैला गांव के अनुज कुमार और दो किशोर चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ कहीं छिपे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अनुज कुमार और दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।