Friday, October 3, 2025

अज्ञात मरीज वीरेंद्र तिवारी को परिजनों से मिलाने में अस्पताल प्रशासन सफल

Share This

सैफई स्थित अनिल कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल प्रशासन ने एक सराहनीय पहल करते हुए लगभग एक साल से अस्पताल में भर्ती अज्ञात मरीज वीरेंद्र तिवारी (42 वर्ष) को उनके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की। वीरेंद्र तिवारी फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के निवासी हैं, जिन्हें 29 दिसंबर 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में लावारिस और बीमार हालत में पाया गया था।

विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि वीरेंद्र तिवारी को उस समय इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय उनके पैर में चोट के साथ-साथ उनकी मानसिक स्थिति भी असंतुलित थी। उन्हें इमरजेंसी पुरुष सर्जरी वार्ड में डॉ. राम लखन वर्मा की देखरेख में रखा गया और निःशुल्क इलाज शुरू किया गया।

इलाज के दौरान मरीज की मानसिक और शारीरिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ। इस बीच, अस्पताल प्रशासन ने उनकी पहचान और परिजनों तक पहुंचने के लिए विशेष प्रयास किए। मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर मनोज मौर्य ने उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विश्वदीपक के निर्देशन में इस कार्य को अंजाम दिया।

अस्पताल प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद 29 जनवरी 2025 को वीरेंद्र तिवारी के परिजन, जिनमें उनके भतीजे विकास तिवारी और भांजे शामिल थे, दिल्ली से सैफई पहुंचे। करीब 400 दिन बाद वीरेंद्र तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने परिजनों से मिले। इस दौरान वह बेहद खुश नजर आए। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने वीरेंद्र को खोजने के लिए काफी प्रयास किए थे, लेकिन न मिलने पर उन्होंने उनके मिलने की आशा लगभग छोड़ दी थी।

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में अभी भी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात और लावारिस मरीज विभिन्न वार्डों में भर्ती हैं। ऐसे किसी भी मरीज की जानकारी विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, इमरजेंसी विभाग और मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

इटावा में सन् 1931 के सवि‍नय अवज्ञा आन्दोलन के शहीद।

  क्र0सं0 नाम पि‍ता का नाम पता 1 बलवंत सि‍हं                बलदेव प्रसाद नगारि‍या मौजा बेलाहरा, थाना भर्थना इटावा 2 भूपाल सि‍हं वि‍शुनाई काछी पुर, मझावॉ, थाना उसराहार, इटावा 3 शंकर सि‍हं हीरा सि‍हं ढकाऊ का नगला, थाना उसराहार, इटावा...

शिक्षाविद

डॉ. मंजेश कुमार: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एक शिक्षाविद

डॉ. मंजेश कुमार का जन्म 15 जुलाई 1990 को हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जनपद इटावा में ही प्राप्त की और उच्च माध्यमिक शिक्षा...

राजनीतिज्ञ

पंडित संतोष चौधरी: समाज के लिए एक संघर्षी और सफल व्यवसायी

पंडित संतोष चौधरी का जन्म 25 दिसंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पृथ्वीपुर ग्राम में हुआ। उनके पिता का नाम स्व०...

प्रशासनिक अधिकारी

जनता के साथ खड़े रहने वाले जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS)

शुभ्रांत कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में हुआ। प्रारम्भिक जीवन से ही वे अध्ययन में अत्यंत...

प्रमुख संस्थान

इटावा लाइव के साथ डिजिटल एडवरटाइजिंग के लाभ

जनपद इटावा में विगत 13 वर्षो से न्यूज़ एवं आर्टिकल को लेकर एक विशेष स्थान रखने वाले इटावा लाइव के माध्यम से आप अपना...

चिकित्सक

डॉ एस. एस. परिहार: दंत चिकित्सा में विशेषज्ञ एवं मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण के प्रतीक

डॉ एस. एस. परिहार, जिनका जन्म 30 नवम्बर 1991 को औरैया जनपद में हुआ, एक उदार ह्रदय और मरीजों के प्रति समर्पित दंत चिकित्सा...

चर्चित व्यक्तिव

K. Asif: भारतीय सिनेमा के अद्वितीय निर्माता और दिग्गज निर्देशक

भारतीय सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज निर्देशक हुए हैं, जो उन्हें एक अनुपम पहचान देने में सफल रहे हैं। K. Asif भी उन दिग्गजों...

पत्रकार

पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ – बीरेश मिश्रा

बीरेश मिश्रा का जन्म जुलाई 1972 में मूंज गांव, इटावा में हुआ, जो इटावा से फर्रुखाबाद जाने वाली सड़क पर उत्तर पूर्व की ओर...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, और इटावा में मुख्य विकास अधिकारी के पद...