फक्कड़पुरा स्थित प्राचीन दरगाह हजरत भोलन शाह पर आयोजित तीन दिवसीय उर्स का समापन शुक्रवार सुबह चादरपोशी के साथ हुआ। उर्स के समापन अवसर पर अकीदतमंदों ने मजार पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी और सुख-शांति की कामना की।
उर्स की शुरुआत मंगलवार रात जश्न-ए-मिलाद शरीफ से हुई थी। इस कार्यक्रम में शहर के ईदगाह के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद देर रात तक कव्वालों का आयोजन हुआ, जिसमें मशहूर कव्वालों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को सूफियाना बना दिया और दरगाह पर आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उर्स के समापन पर दरगाह कमेटी के सदस्यों ने मौलाना व हाफिजों का सम्मान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर आकर अपने मन की मुरादें मांगी और आशीर्वाद लिया। समापन कार्यक्रम में भव्य चादरपोशी की गई, जो पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ।