बरालोकपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना चौबिया के पास गुरुवार सुबह झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। गनीमत रही कि दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस हादसे में कार सवार 10 में से 5 लोग घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। कार अजमेर (राजस्थान) से कन्नौज जा रही थी। इसे राशिद खान (पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी समाधान अली भोज, थाना गुरसहायगंज, जिला कन्नौज) चला रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी फज्मिंदा बानो, भाई मोहम्मद वासिल खान, पुत्री रूबी बानो, भतीजी अल्फा बानो, अल शिफा, अलका, पुत्र अरशद खान, अलशैफ और भतीजा अनम सवार थे।
दुर्घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलवाई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि झपकी आने से चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घायलों का उपचार चल रहा है