उसराहार में गुरुवार की देर शाम प्रशासन की छापेमारी में घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भरथना रोड स्थित धान मील के पास साई मंदिर के निकट एक मकान में छापेमारी की।
इस छापेमारी के दौरान आरोपी शिवाकांत पुत्र स्व. दिनेश कुमार के यहां से 10 भरे हुए और 8 खाली घरेलू गैस सिलेंडर (भारत गैस) बरामद किए गए। इसके अलावा मौके से 4 चालू रिफिलिंग मशीनें, एक रिफलर और एक इलेक्ट्रॉनिक तेराजू भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी शिवाकांत के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने कहा कि अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।