जसवंतनगर कस्बा क्षेत्र के सदर बाजार में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ तक अपनी दुकानें सजाने और ऑटो ई रिक्शा के तितर-बितर खड़े होने से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। इस स्थिति के कारण यहां से वाहनों का तो दूर, पैदल चलने वालों को भी निकलना मुश्किल हो जाता है। जाम के कारण आमजन के साथ-साथ छात्रों को भी प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नदी पुल से जुड़ने वाले स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण विशेष रूप से जाम की समस्या को हल करने के लिए किया गया था, लेकिन इसका कोई खास फायदा राहगीरों और वाहन चालकों को नहीं मिल पाया। चौड़ीकरण के बाद दुकानदारों ने सड़क तक अपनी दुकानें सजा ली हैं, वहीं फड़ वाले भी अपनी दुकानें सड़क पर जमाकर खड़े हो जाते हैं।
इस वजह से सड़क दोनों ओर से संकरी हो जाती है और परिणामस्वरूप, दिनभर कई बार इस सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर, हाईवे बस स्टैंड चौराहे से लेकर सदर बाजार तक जाम की समस्या अधिक गंभीर हो गई है।