कस्बा क्षेत्र स्थित सिद्ध बाबा मंदिर से बैटरी, इनवर्टर और मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
बलरई थाना निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि सिद्ध बाबा शाला मंदिर से बैटरी, इनवर्टर और मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन निवासी ग्राम देव सिंह का पुरा, थाना खेड़ा राठौर, जनपद आगरा बताया। उसके पास से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।