इटावा। 24 जनवरी की रात लगभग 10:40 बजे थाना बलरई क्षेत्र में मोटरसाइकिल (UP 83AF2490) पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति (आयु करीब 36 वर्ष) का सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना पर थाना बलरई पुलिस ने घायल को तुरंत सीएचसी जसवंतनगर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए गए। जब मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर वाहन मालिक से संपर्क किया गया, तो पाया गया कि उक्त मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और असली वाहन मालिक की मोटरसाइकिल उसके घर में सुरक्षित खड़ी थी। इस कारण मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
मृतक ने घटना के समय नीले-सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की जींस और मेहंदी रंग की जैकेट पहनी हुई थी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत थाना बलरई के सीयूजी नंबर 9454403265 या मीडिया सेल इटावा के सीयूजी नंबर 7839858773 पर संपर्क करें।