जसवंत नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम डुडा निवासी ओमवती के रूप में हुई है।
ओमवती जानवरों के लिए चारा लेने जा रही थीं। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ओमवती को नजदीकी सीएससी में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान ओमवती ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।