जसवंतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसफॉर्मर के तेल की चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कृष्णा ढाबा से आरोपी सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 650 लीटर ट्रांसफॉर्मर तेल और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में की गई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ग्राम केवाला का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह ट्रक ड्राइवरों से सस्ते दामों पर ट्रांसफॉर्मर तेल खरीदता था और फिर इसे किसानों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।