निवाड़ी कला: जिले के 2,27,496 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सर्वर की सुस्ती के कारण फंसी हुई है। किसानों के अनुसार, वेबसाइट पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उन्हें मोबाइल नंबर पर ओटीपी समय पर नहीं मिल रहा है। दिन में तो ओटीपी भेजा जा रहा है, लेकिन कई बार वह रात के समय आता है, जिससे किसानों के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करना मुश्किल हो रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 जनवरी नजदीक आ रही है, और ऐसे में किसानों को डर है कि कहीं उन्हें मिलने वाली सम्मान निधि पर संकट न आ जाए। जनसेवा केंद्र संचालक रामबरन सिंह शाक्य ने बताया कि शुक्रवार रात वह आठ बजे फार्मर रजिस्ट्री के लिए बैठ गए थे, लेकिन रात 12 बजे तक वेबसाइट ही नहीं चली। इसके बाद एक बजे से दो बजे तक उन्होंने पुनः प्रयास किया, लेकिन सर्वर में कोई सुधार नहीं हुआ।