चकरनगर। फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण अभियान में आधार से जुड़ी समस्याओं ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक न होना और खतौनी व आधार में नाम का मेल न खाने के कारण किसान अपने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि आधार और फार्मर रजिस्ट्री दोनों के सर्वर धीमे होने के कारण उनका काम रुक रहा है। इससे किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
गुरुवार को चकरनगर डाकघर पर आधार संशोधन केंद्र के बाहर किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। इनमें कई किसान अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कराने पहुंचे थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण घंटों इंतजार करने के बावजूद उनका काम नहीं हो सका। इस समस्या से परेशान किसानों का कहना है कि अगर जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उनका पंजीकरण काम पूरा नहीं हो पाएगा, जिससे उन्हें कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी परेशानी हो सकती है।