जसवंतनगर। ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा के पवित्र कुटी परिसर में आगामी 24 जनवरी से बसंत महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। खटखटा बाबा, जिन्होंने मजिस्ट्रेट की नौकरी को त्याग कर वैराग्य धारण किया था, के कुटी परिसर में यह महोत्सव एक प्रमुख धार्मिक आयोजन बन चुका है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
24 जनवरी को नगर में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो महोत्सव की शुरुआत का प्रतीक होगी। इसके बाद 25 जनवरी से 31 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे और धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन, 2 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जहां श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
ज्ञात हो कि खटखटा बाबा के देशभर में बहुत बड़े संख्या में भक्त और अनुयायी हैं, जो हर वर्ष इस महोत्सव में शामिल होने के लिए कुटी परिसर पहुंचते हैं। वे यहां बाचा की मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना करते हैं। महोत्सव के दौरान इस स्थान पर धार्मिक उल्लास और भक्ति की गूंज रहती है, जो भक्तों के बीच एक विशेष आस्था और श्रद्धा का संचार करती है।