ब्लॉक महेवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंगुरी में सड़क किनारे स्थित प्राथमिक स्कूल के पास ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि से गंदगी हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्राम इंगुरी निवासी अंशुमान सिंह ने प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम इंगुरी में मलेपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम सभा की खाली भूमि पर काफी समय से गंदगी पड़ी हुई है, जो आसपास रहने वाले लोगों और सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए खतरे का कारण बन सकती है।
अंशुमान सिंह ने बताया कि इस खाली भूमि के पास प्रार्थियों के घर हैं और स्कूल भी है, जिसके कारण यहां गंदगी फैलने से बीमारियां पनपने का खतरा बढ़ गया है। गंदगी की स्थिति से न केवल स्कूल के छात्र प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि आसपास रहने वाले ग्रामीणों की सेहत भी खराब हो सकती है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, ग्रामीणों ने बीडीओ यदुवीर सिंह से समस्या के समाधान की मांग की है।
बीडीओ यदुवीर सिंह ने इस प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लिया और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित विभागों से चर्चा कर इस भूमि से गंदगी हटाने और इसे साफ-सुथरा बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्रामीणों ने बीडीओ के आश्वासन पर खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।