दिनांक 04.01.2025 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने जनपद की तहसील सैफई में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के अवसर पर आम जनता की शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आम नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें प्रस्तुत की, जिन्हें जिलाधिकारी ने गम्भीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि किसी भी शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
एसपी ग्रामीण और अन्य संबंधित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने जनता के सवालों के उत्तर दिए। इस आयोजन का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना था।
इस पहल से नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक आसान मंच मिला और प्रशासन द्वारा उन्हें त्वरित सहायता मिलने की उम्मीद जताई गई।