भरथना: दिल्ली में दुकान दिलाने के नाम पर 21 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने प्रोपर्टी डीलर सहित तीन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है।
जेस इंटरनेशनल के प्रोप्राइटर जीत सिंह पुत्र श्याम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह भरथना स्थित एक बैंक में खाता रखते हैं और प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। उनके संपर्क में रहने वाले विराट विशेष, अल्पेश मखोड़ा और अनीस खां, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाली कंपनी “बालाजी एंड कंपनी” के कर्मचारी हैं, ने मिलकर धोखाधड़ी की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन तीनों ने उन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में दुकान दिलाने का वादा किया था और इसके लिए उनसे 21 लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए। बाद में जब दुकान नहीं मिली और उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उनका संपर्क तोड़ लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।