चकरनगर: ब्लॉक क्षेत्र की राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 75 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 13 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जबकि 13 अन्य मरीजों की नजर कमजोर पाई गई।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मनीषा और सीएचसी अधीक्षक महेशपाल सिंह ने मरीजों को उचित परामर्श और इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए।
शिविर के दौरान मरीजों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को जल्द से जल्द सर्जरी कराने की सलाह दी गई। कमजोर नजर वाले मरीजों को चश्मे का उपयोग करने और नियमित जांच कराने की हिदायत दी गई।
सीएचसी अधीक्षक महेशपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों को नेत्र रोगों के प्रति जागरूक करना है। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया।