बसरेहर थाना चौबिया क्षेत्र के गांव रमपुरा मूंज में खेत पर कब्ज़ा करने के इरादे से कुछ लोगों द्वारा गेहूं की फसल बर्बाद करने का मामला सामने आया है। गांव के ही रामपाल ने गांव के बृजेश कुमार, गौरव और राजपाल के खिलाफ थाना चौबिया में मुकदमा दर्ज कराया है।
रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने रात के अंधेरे में उनके खेत में ट्रैक्टर चलाकर लहलहा रही गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि रात में खेत में ट्रैक्टर चलने की आवाज़ सुनकर जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और हमलावर होकर जान से मारने की धमकी भी दी। रामपाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने रामपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों का खेत पर कब्ज़ा करने का कोई पुराना विवाद था या यह घटना किसी तात्कालिक विवाद का परिणाम है।