इटावा। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लौहिया दौलतपुर और गांव दौलतपुर में झगड़ा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गांव लौहिया दौलतपुर के जितेन्द्र बाबु और लालजी तथा गांव दौलतपुर के सनी कुमार को झगड़ा करने के बाद गिरफ्तार किया गया। इन पर शांति भंग करने का आरोप था। पुलिस ने उन्हें शांतिभंग की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट में पेश किया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिल रही है।