महेवा। फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत गाँवों में राजस्व विभाग और कृषि विभाग द्वारा फिर से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में किसानों को अपनी आधार कार्ड और खतौनी लाकर रजिस्ट्री करानी होगी। लेखपाल राहुल गोयल ने बताया कि 28 दिसंबर को महेवा, 29 दिसंबर को बहेड़ा, और 30 दिसंबर को बम्होरा में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी शिविर में मौजूद रहेंगे।
लेखपाल राहुल गोयल ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर इस प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह शिविर किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें रजिस्ट्री में कोई परेशानी न हो और वे इसका लाभ उठा सकें।