महेवा। ग्राम पंचायत बहेड़ा में 26 दिसंबर को नर्सरी का शुभारंभ ग्राम प्रधान और जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी व्यवस्थापक लालमणि दुबे ने दी। लालमणि दुबे ने बताया कि नर्सरी की शुरुआत वृदा हर्बल पार्क के पास की जाएगी। इस नर्सरी में सभी प्रकार के देशी और विदेशी पौधे उपलब्ध होंगे। नर्सरी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों को पौधारोपण के महत्व और पर्यावरण सुधार में उनकी भूमिका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। नर्सरी के शुभारंभ से ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। आयोजन में स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।