Saturday, July 5, 2025

महेवा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share This

निवाड़ीकला: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा महेवा ब्लॉक में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी और प्रधान कुमुद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर बालिका दौड़ में दिव्या ने प्रथम, निविया ने द्वितीय और अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका दौड़ में नेहा राजावत प्रथम, पूनम द्वितीय और अन्नपूर्णा तृतीय स्थान पर रहीं।

100 मीटर फर्राटा सीनियर बालक दौड़ में शंकर ने प्रथम, मयंक त्रिपाठी ने दूसरा और पीयूष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, सब जूनियर बालक दौड़ में मनीष कुमार ने पहला, गौरव सिंह ने दूसरा और निशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी बालिका वर्ग में बकेवर देहात विजेता रही और महेवा की टीम उपविजेता बनी। कबड्डी बालक वर्ग में अहेरीपुर की टीम विजेता और टाइगर्स क्लब बकेवर की टीम उपविजेता बनी।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को बीडीओ की अध्यक्षता में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी मिलता है।

प्रतियोगिता में कॉलेज के संस्कृत प्रवक्ता शिव शंकर यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। कॉलेज की उपप्रधानाचार्य मंजूलता, चीफ प्रॉक्टर प्रताप नारायण तिवारी, प्रवक्ता डॉ. लवकुश जाटवाणी और संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी महेवा धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स