सैफई। कस्बा क्षेत्र के कुम्हावर स्थित पीएमश्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ नवान वर्मा ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के दौरान बीईओ नवान वर्मा ने आदर्श शिक्षक पुरस्कार से प्रद्युम्न यादव और रीतू सिंह को सम्मानित किया। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने वाली सुनीता, सुषमा और दीपिका गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रधानाचार्य अनीशा आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने इस आयोजन को स्कूल के विकास और छात्रों की सर्वांगीण प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न यादव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।