जसवंतनगर। एसएसपी संजय कुमार ने जसवंतनगर थाने का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने थाने में तैनात कुछ उपनिरीक्षकों के कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्हें विशेष तौर पर सुधार लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने नगर क्षेत्र में कुछ माह पहले हुए दिन दहाड़े एक चिकित्सक और एक अध्यापक के घर से लाखों की चोरी के मामले की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों को बुलाकर उनका बयान लिया और सीओ नागेंद्र चौबे से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कही।
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस तरह के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी।