सैफई। वैदपुरा थाने में सैफई थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अतुल उर्फ पिंटू, निवासी महोला, थाना वैदपुरा ने उसके साथ कई माह तक शोषण किया। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी बिना जानकारी के नग्न फोटो और वीडियो बना लिए और अब उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा किए गए इस कृत्य से वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।