जसवंतनगर। मोरंग लदा ट्रक थाना क्षेत्र के कोकावली मोड़ के पास भोगनीपुर गंग नहर से निकले रजबहा की पुलिया पर रैलिंग न होने से अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गया और बंबा में लटक गया। इस घटना से कचौरा घाट मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर बंगाली बाबू और क्लीनर बादल को बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित रहे। यह ट्रक आगरा जा रहा था। घटना स्थल बलरई-जसवंतनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। बंबा की पुलिया पर बाउंड्रीवाल न होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर इस हादसे का शिकार हो गया।
भोगनीपुर गंग नहर के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि जब पुलिया बनाई गई थी, उस समय सड़क की चौड़ाई कम थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई थी, लेकिन पुलिया का निर्माण कार्य इसके अनुसार नहीं किया गया।
इस घटना ने एक बार फिर से पुलिया की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से पुलिया की मरम्मत और सुरक्षा उपायों को तुरंत लागू करने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिया पर रैलिंग और बाउंड्रीवाल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।