जसवंतनगर। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि सोमवार रात जगसीरा गांव के पास छह जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 6200 रुपये नगद, जुए की फड़ से 3600 रुपये, ताश के पत्ते और अधजली मोमबत्ती बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों में नगला झोला निवासी रजनीश कुमार, शिकोहाबाद के हरिश्चंद्र रोहरा, लोकपुर निवासी सर्वेश, जगसौरा के सिकंदर, विनीत सिकरवार और राजू सिंह जाटव शामिल हैं छापेमारी के दौरान सौरभ जाटव पुलिस की पेराबंदी से भागने में सफल रहा।
प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की दिशा में एक कदम है और आगे भी ऐसे छापेमारी जारी रहेगी। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में जुए के अड्डों पर पुलिस की सख्ती का संदेश दिया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।