सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई। यह आग बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी। घटना के बाद पूरे भवन में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक भवन में स्थित संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार कार्यालय के बाहर लगे बिजली के पैनल में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। इस दौरान कार्यालय और भवन में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीन बाबू ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना ने विश्वविद्यालय के विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीके जैन और प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव व अन्य अधिकारियों के कार्यालय स्थित होने के बावजूद विद्युत व्यवस्था की अनदेखी की जा रही थी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव चंद्रवीर सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, लेकिन समय रहते उसे बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई बड़ी हानि नहीं हुई है, लेकिन विद्युत पैनल की जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।